Saturday, June 28, 2025

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय भैंसमा में निकाली गई जागरूकता रैली,
समाजहित एवं राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर निष्पक्ष तथा अनिवार्य मतदान हेतु किया गया प्रेरित…..

Must Read

कोरबा, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं जिला नोडल स्वीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप के मार्गदर्शन में मनोज खांडे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा में आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप के अंतर्गत रैली के माध्यम से चुनाव रूपी लोकतंत्र के महापर्व में एक-एक मत का महत्व बताया गया। महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक दीपेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को मतदान की सम्पूर्ण प्रकिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की नितांत आवश्यकता होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान में हिस्सा लेकर मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
श्री श्रीवास ने कहा कि आपका मत बहूमूल्य है। देश में लोकतंत्र के निर्माण में युवा वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मतदाता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है, जिससे युवा वर्ग चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। युवाओं के मत देने से ही राष्ट्र में लोकतंत्र मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को निष्पक्ष मतदाता बनने के लिए उनका जागरूक होना आवश्यक है। चुनाव में किसी बहकावे, भय एवं प्रलोभन में आकर मतदान बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इस हेतु सभी युवा अपने मत की उपयोगिता को समझते हुए समाजहित एवं राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर निष्पक्ष तथा अनिवार्य मतदान करें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान की विभिन्न प्रारूप, मतदान करने की सही उम्र एवं योग्यता एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में युवा वर्ग की सहभागिता के संबंध में विस्तार से समझाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी मतदाताओं को शपथ दिलाया गया।

Latest News

सम्पूर्ण विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने तेजी से कार्य कर रही मोदी सरकार – उद्योग मंत्री,उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने वार्ड क्र....

कोरबा, प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज कहा है कि सन 2047 तक सम्पूर्ण...

More Articles Like This