Sunday, July 27, 2025

राष्ट्रीय स्तर के खेल स्पर्धा में डीएवी जेंजरा के 13 छात्र-छात्रा हुए चयनित……

Must Read

कटघोरा, डी.ए.वी सीएमसी नई दिल्ली के तत्वाधान में नेशनल स्पोर्ट्स का आगाज मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (नई दिल्ली )में 2 दिसंबर को होने जा रहा है ।जिसमें 22 राज्यों से डीएवी के छात्र-छात्राए लगभग 35 विभिन्न खेल स्पर्धा में भाग लेंगे। जिसका आयोजन दिनांक 02.12.2024 से 04/12/24 तक होगा। इसके अंतर्गत अंडर -14 क्रिकेट स्पर्धा के लिए के देवांश शुक्ला, रौनक राय,ऋषभ राय और अभिजीत खरे चयनित हुए हैं जिनका मुकाबला यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स नई दिल्ली में होगा।वही अंडर -19 नेटबॉल में, विश्वजीत सिंह जगत,स्वप्निल टेकाम,आकाश कुमार साहू, निखिल सिंह, सत्यम केवट का महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में होगा ,इसके साथ ही अंडर -17 चेस में हंसिका साहू,भूमिका गुप्ता व ताइक्वांडो में वैष्णवी पांडे एवं नंदीका सिंह का नोएडा इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैच होगा।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ.राज रेखा शुक्ला ने इन सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा है कि जीत से अधिक महत्वपूर्ण है नेशनल खेल प्रतिस्पर्धा में डीएवी जेंजरा के प्रतिभागियों का शामिल होना। ये सभी प्रतिभागी खेल प्रभारी ज्योति वर्मा के साथ 30/11/24 को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Latest News

पर्यावरण माह के अंतर्गत थाना परिसर कटघोरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन…..

कटघोरा, पर्यावरण माह 2025 एवं वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा एवं नवचेतना शाखा कटघोरा के...

More Articles Like This