रायपुर। राज्य ब्यूरो। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल के बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के साथ गठबंधन कर सकती है। इस गठबंधन को लेकर पार्टी प्रमुख अमित जोगी तेलंगाना रवाना हो गए हैं। खबरों के अनुसार अमित जोगी वहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात करेंगे और नए सियासी समीरणों पर चर्चा करेंगे।
इससे पहने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर पार्टी के विलय या गठबंधन होने की स्थिति में समर्थन मांगा है। पिछले विधानसभा चुनाव में जकांछ ने बसपा के साथ गठजोड़ किया था और प्रदेश की पांच विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी की दखल प्रदेश की राजनीति में कम हुई, लेकिन आगामी चुनाव को लेकर अमित जोगी जोर लगा रहे हैं।