Saturday, August 23, 2025

एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी…..

Must Read

बिलासपुर,31.मई को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में पीएस गाडगीकर महाप्रबंधक (आईईडी), पी. सत्यनारायण मूर्ति मुख्य प्रबंधक (सिविल) योजना परियोजना विभाग, हरीशचन्द्र यादव प्रबंधक (कार्मिक) कल्याण विभाग, के. मधुसूदन राव सहायक प्रबंधक (सचिवीय) उत्खनन विभाग, दारा श्री सिंह सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक सुरक्षा विभाग, अजय कुमार गर्ग सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक सुरक्षा विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी। राजीव कुमार शुक्ला महाप्रबंधक (एमएण्डएस ) भी 31.मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के मुकाम पर पहुँची है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की गयी। सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ की कार्यसंस्कृति उत्कृष्ठ है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर ने निभाया।

Latest News

एसईसीएल में “मिशन संजीवनी” के तहत एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ,कंपनी की महिला कर्मियों एवं परिवारजनों को लगाए जाएँगे टीके, बढ़ेगी जागरूकता……

बिलासपुर, एसईसीएल मुख्यालय के इन्दिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र में आज ‘मिशन संजीवनी – एचपीवी टीकाकरण अभियान’ की औपचारिक शुरुआत...

More Articles Like This