Saturday, July 26, 2025

एनटीपीसी लारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन…..

Must Read

रायगढ़, रक्त दान जीवन दान को चरितार्थ करते हुए एनटीपीसी लारा एवं फोरतीस-ओप जिंदल अस्पताल की संयुक्त तत्वाधान में 01 मार्च 2024 को स्टबिलाइजेसोन केंद्र में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उदघाटन अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख (लारा) द्वारा किया गया।

इस शिविर में स्वेच्छासेवीयो से 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो की जरूरी कालीन समय में जरूरतमन्द मरीजों को प्रदान की जाएगी। शिविर में आए स्वेत्सासेवीयों का आभार प्रकट करते हुए अखिलेश सिंह ने उनका धन्यवाद किया एवं आगे भी ऐसी पुनीत कार्य में बढ़ चढ कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया। साथ ही सभी लोगों को समाज हित में रक्तदान करने के लिए अपील की।
इस अवसर पर राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एव अनुरक्षण), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) सुब्रत कुमार स्वाइन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ कल्पना प्रकाश तायदे, संगीता सिंह, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति, यूनियन एवं असोशिएशन की पदाधिकारगण, कर्मचारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।

Latest News

एनटीपीसी लारा में “प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोज़गार योजना” पर जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन…..

लारा (रायगढ़): एनटीपीसी लारा ने श्रमिक कल्याण और श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम...

More Articles Like This