Saturday, August 16, 2025

एच.टी.पी.एस.,कोरबा पश्चिम में पारंपरिक विधि-विधान, श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गईविश्वकर्मा जयंती ….

Must Read

कोरबा, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम के विभिन्न विभागों द्वारा 17 सितंबर को पारंपरिक विधि-विधान, श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अति. मुख्य अभियंता पी.के स्वेन, बी.पी पाटले, राजेश कुमार पांडेय, सुधीर कुमार पंड्या,संजय कुमार तिवारी, महिमा मिंज, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के कुरनाल सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारियों /कर्मचारियों एवं श्रम जीवियों द्वारा ताप विद्युत गृह में स्थापित कलपुर्जों एवं मशीनों की विधिवत् पूजा की गई ।

कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा विश्वकर्मा पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि विश्वकर्मा जी सृष्टि के अदभुत शिल्पकार, वास्तुकार एवं इंजिनियर हैं तथा उन्हें यंत्रों का देवता भी माना जाता हैं इसलिए इस दिन छोटे बड़े सभी प्रतिष्ठानों/कारखानों आदि में मशीनों की पूजा करने की परंपरा हैं । इस अवसर पर उनके द्वारा उद्योग-धंधों से जुड़े लोगों की उन्नति एवं प्रगति की कामना की गई ।

Latest News

स्वतंत्रता दिवस पर MJM हॉस्पिटल का अनोखा तोहफ़ा – ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ में बेटियों के जन्म पर ऑपरेशन चार्ज बिल्कुल निःशुल्क……

कोरबा, आज़ादी का पर्व सिर्फ तिरंगे और परेड तक सीमित नहीं, यह संकुचित सोच की आज़ादी का भी प्रतीक...

More Articles Like This